scorecardresearch
 

बिहार MLC चुनाव की तारीख का ऐलान, 4 अप्रैल को होगी वोटिंग, 7 को आएंगे रिजल्ट

बिहार में विधान परिषद (Bihar MLC election 2022) की खाली 24 सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. चुनावी तारीखों के ऐलान अनुसार, विधान परिषद का चुनाव 4 अप्रैल को होगा. वहीं 7 को रिजल्ट आएगा.

Advertisement
X
बिहार MLC चुनाव की तारीख का ऐलान, 4 अप्रैल को होगी वोटिंग. (Photo: File)
बिहार MLC चुनाव की तारीख का ऐलान, 4 अप्रैल को होगी वोटिंग. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव आयोग जारी किया चुनाव का शेड्यूल
  • 24 खाली सीटों पर होगा विधान परिषद का चुनाव

Bihar MLC Election 2022 date announced: विधानसभा चुनावों के बीच ही चुनाव आयोग ने बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Chunav 2022) की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव खत्म होने को हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के तहत 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं मतों की गणना 7 अप्रैल को होगी. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की खाली 24 सीटों पर चुनाव होना है.

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar MLC Election) की तारीख घोषित कर शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना 9 मार्च को जारी की जाएगी. इसके बाद 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना 7 अप्रैल को की जाएगी.

4 अप्रैल को होने वाला यह चुनाव 24 सीटों के लिए होना है. 9 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी खत्म होने वाले हैं. इसी बीच बिहार में विधान परिषद की खाली 24 सीटों के लिए भी चुनाव आयोग ने सूचना जारी कर दी है. इसका पूरा शेड्यूल चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है.

इस शेड्यूल के मुताबिक होगा विधान परिषद का चुनाव 

Advertisement

शेड्यूल के मुताबिक, 16 मार्च को नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी. वहीं 17 मार्च तक चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के पर्चों की जांच की जाएगी. इसके बाद 21 मार्च तक नामों की वापसी के लिए तारीख तय की गई है. वहीं इसके बाद 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. वहीं इसके बाद 7 अप्रैल को काउंटिंग के बाद बिहार विधान परिषद की खाली सीटों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement