बिहार के कोसी क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कई नेताओं ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. सहरसा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेन्द्र प्रताप बब्बू के नेतृत्व में कोसी इलाके के कई कांग्रेस नेताओं ने बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बब्लू और आलोक रंजन झा के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी की सदस्यता ली.
रमेंद्र प्रताप बब्बू ने कुछ ही दिन पहले कांग्रेस में अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भेज दिया था. बब्बू ने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाया था कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं मिलता है और कोसी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से निष्क्रिय हो चुकी है.
बब्बू का कहना है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का फैसला लिया. रमेंद्र प्रताप बब्बू ने कहा कि “कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं होती है और लगातार उनकी अनदेखी होती रहती है. काफी वर्षों तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया”,
बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बब्लू और आलोक रंजन ने रविवार को सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में शामिल किया. बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं से कोशी क्षेत्र में बीजेपी मजबूत होगी.