बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. कटिहार जिले में गांवालों ने तीन बच्चों की मां की शादी उसके प्रेमी से करा दी. पत्नी ने प्रेमी के लिए अपने पति को छोड़ दिया.
क्या है मामला?
मामला कटिहार जिले के कुर्सेला का है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं. शादी शुदा प्रेमिका पहले भी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी है. शादी के बाद भी प्रेमी-प्रेमिका का ये खेल जारी रहा.
मामले ने तब तूल पकड़ लिया तब दोनों प्रेमी युगल को गांववालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. गांववालों ने इनकी लव स्टोरी का पर्दाफाश कर दिया. इस प्रेम कहानी का अंत करते हुए ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल की सड़क पर ही शादी करा दी. इस दौरान प्रेमी द्वारा, इस तरह की शादी का विरोध करने पर उसकी पिटाई भी हुई.
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
शादी शुदा प्रेमिका के तीन बच्चें हैं. उसमें दो बच्चों ने अपने पिता के साथ रहने की सहमति जताई. फिलहाल इस मामले को लेकर पूरे गांव में हंगामा है. हालांकि इसकी सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी और पूरे मामले को गांववालों ने ही निपटा लिया.