जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबडी देवी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि क्या समाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए भ्रष्टाचार के साथ साथ दुराचारी होना भी आवश्यक है.
दरअसल नवादा में तेजस्वी के संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली और न्याय यात्रा के दौरान बलात्कार के आरोपी और आरजेडी एमएलए राजबल्लभ यादव की फोटो पोस्टर पर छपने को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राबड़ी देवी को यह पत्र लिखकर सवाल किया है.
नीरज ने पत्र में लिखा है कि आप महिला हैं, एक मां हैं, पत्नी हैं और बिहार की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. आप जहां एक महिला के दर्द को समझती हैं वहीं दूसरी तरफ राजनीति की बारिकियों को भी समझती हैं. आपके पति और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भ्रष्ट्राचार के आरोप में जेल बंद हैं. क्या ऐसी परिस्थिति में एक बलात्कार के आरोपी को राजनीतिक सम्मान दिया जाना जरूरी है?
तेजस्वी यादव को बताया भ्रष्टाचारी
नीरज कुमार ने पत्र में लिखा है कि आपके बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वैसे तो भ्रष्ट्राचार के आरोपी हैं लेकिन क्या अब सामाजिक न्याय की लड़ाई और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई के लिए भ्रष्ट्राचारी होने के साथ-साथ दुराचारी होना भी जरूरी है? आपके दल के एक विधायक और नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी राजबल्लभ यादव का पोस्टर नवादा में लगाया गया है ऐसे मे एक महिला होने के नाते एहसास कीजिए कि आम जनता पर क्या गुजर रही होगी.
लालू और तेजस्वी की आरजेडी में फर्क नहीं
इस मुद्दे पर बीजेपी ने कहा है कि आरजेडी का आपराधिक चरित्र का रहा है चाहे वो लालू यादव का काल हो या तेजस्वी का. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी के स्वभाव में पहले से ही अपराधियों को संरक्षण देने का है और राजबल्लभ यादव के सारे कुकर्म को पूरा बिहार जानता है. राजबल्लभ यादव की तस्वीर बताती है कि तेजस्वी उसी रास्ते पर चल रहे हैं जिस रास्ते पर लालू यादव जी चलते थे.
रेप के आरोप में जेल में बंद है राजबल्लभ यादव
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की आज यानी मंगलवार को नवादा में रैली हैं. नवादा के एमएलए राजबल्लभ यादव ने पोस्टरों को जरिए ये अपील की है कि इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं. यहां लगे पोस्टरों पर उनके बड़े- बड़े फोटो लगे हैं और नीचे निवेदक के रूप में राष्ट्रीय जनता दल का नाम लिखा हुआ है. जाहिर है कि पार्टी ने उनका पोस्टर लगाया है.
राजबल्लभ यादव पर नाबालिग के साथ बलात्कर का आरोप है और वह जेल में बंद हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव या उनके परिवार का फोटो का साइज काफी छोटा दिख रहा है, लेकिन राजबल्लभ यादव की तस्वीर बड़ी दिख रही है.