scorecardresearch
 

बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी उफान पर, 16 जिलों में बाढ़ का कहर, 34 लाख लोग प्रभावित

गंगा और गंडक नदी में आई बाढ़ की वजह से इस बार वैशाली जिले के हाजीपुर में केले की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है. हालात ऐसे हैं कि लोदीपुर और मालीपुर इलाकों में केले की फसल पानी में डूब गई है और इसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़ से हालात
बिहार में बाढ़ से हालात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में बाढ़ से स्थिति खराब
  • 16 जिलों में बाढ़ का कहर, 34 लाख लोग प्रभावित
  • केले की फसल हो गई बर्बाद

बिहार में बाढ़ ने विक्राल रूप ले लिया है. गंगा और बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है. कुल 16 जिले बाढ़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित हैं. क्या वैशाली, मुंगेर, भोजपुर या फिर कटिहार, पूर्णिया, सभी जगह बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और इलाके जलमग्न हो चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अब जमीन पर जा दौरा करना भी शुरू कर दिया है.

बिहार में बाढ़ से स्थिति खराब

मंगलवार को भागलपुर और बेगूसराय का एरियल सर्वे करने वाले नीतीश कुमार ने आज पूर्णिया और कटिहार का दौरा किया. उनकी तरफ से जमीन पर स्थिति का जायजा तो लिया ही गया, इसके अलावा राहत कार्य की भी समीक्षा की गई. अभी के लिए पटना में गंगा का कहर थोड़ा कम होना शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां स्थिति फिर सामान्य होने लगेगी. लेकिन बिहार के वैशाली में स्थिति बद से बदतर होती दिख रही है. वैशाली में बड़े स्तर पर केले की खेती होती है, लेकिन अब सबकुछ तबाह हो चुका है.

केले की फसल बर्बाद

गंगा और गंडक नदी में आई बाढ़ ने इस बार वैशाली जिले के हाजीपुर में केले की फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि लोदीपुर और मालीपुर इलाकों में केले की फसल पानी में डूब गई है और इसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वैशाली में केले की फसल पर बाढ़ की कितनी मार पड़ी है इसका जायजा लेने के लिए आजतक की टीम मालीपुर गांव पहुंची थी. जो तस्वीरें सामने देखने को मिलीं वो परेशान करने वाली रहीं.

Advertisement

मालीपुर गांव पूरी तरीके से गंगा और गंडक में आई बाढ़ के कारण पिछले कई दिनों से जलमग्न है. पूरे गांव में 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है और आसपास केले की फसल भी पानी में डूबी हुई है. इसकी वजह से सैकड़ों किसानों की केले की फसल बर्बाद हो गई है और जो थोड़ा बहुत उसमें से वह बच गया है, उसे बाजार में बेच दो पैसा कमाने की कोशिश है.

मालीपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार ने कहा “केले की फसल पानी में बह गई है. बचा हुआ केला बाजार में बचेंगे तो दो पैसा कमाएंगे जिससे घर परिवार खाना खाएगा. घर और फसल सब डूब गया है” मालीपुर गांव के निवासी अखिलेश कुमार ने कहा इलाके में आई बाढ़ की वजह से आम आदमी ही नहीं बल्कि पशु और मवेशी भी बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं.

मवेशियों को नहीं मिल पा रहा चारा

मालीपुर से एक अन्य निवासी रमेश कुमार को बाढ़ के पानी के बीच केले के थम्ब से बनी जुगाड़ नाव पर पशु का चारा लेकर गांव की ओर जाते हुए देखा गया. रमेश कुमार ने कहा “पिछले आठ-दस दिनों से पूरा इलाका जलमग्न है. मवेशियों के लिए हम लोग चारा इसी तरीके से लेकर जाते हैं. कई दिनों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

बता दें कि अभी बिहार में बाढ़ की वजह से 34 लाख लोग प्रभावित हैं. 16 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए कुछ घोषणाएं की गई हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.


 

Advertisement
Advertisement