बिहार के अररिया जिले के चातर गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से खेत में काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार गांव में कुछ मजदूर मक्के के खेत में काम कर रहे थे कि बारिश होने लगी. मजदूर बारिश से बचने के लिए वहां खड़े एक ट्रैक्टर के ट्राली के नीचे जा छिपे. इसी दौरान वज्रपात होने से चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. सभी मृतक चातर गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अररिया के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.