scorecardresearch
 

बिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित, PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले राज्य के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि अभी आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई, आरटीपीसीआर का इंतजार
  • पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं पटना
  • आज ही झारखंड भी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अब पूरी संभावना है कि आज होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वे शामिल नहीं होंगे.

बता दें कि सोमवार देर रात उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का एंटीजन टेस्ट किया गया था. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. पीएम शाम करीब 5:15 बजे पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वह बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम 7 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ साल से अधिक लंबे अंतराल के बाद बिहार जा रहे हैं. बिहार में साल 2020 के अक्टूबर-नवंबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला बिहार दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर और पटना दौरे को देखते ही दोनों ही शहरों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि आज पीएम मोदी झारखंड भी जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. आज देवघर पहुंच रहे पीएम मोदी के करीब चार घंटे तक शहर में रुकने का कार्यक्रम है. अपने इस संक्षिप्त देवघर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने देवघर दौरे के दौरान रांची रेलवे स्टेशन परियोजना, देवघर एम्स का भी लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि दोपहर में झारखंड के देवघर पहुंचेंगे. देवघर में 16 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर देवघर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

पीएम मोदी के देवघर दौरे से एक दिन पहले देवघर के लोगों ने दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने घर और सार्वजनिक स्थलों पर दीपक जलाए. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देवघर दौरे के दौरान रोड शो भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement