बिहार के बेगूसराय और सारण जिलों में लूट की अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने दो शिक्षकों और एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 5.70 लाख रुपये लूट लिए. बखरी के पुलिस उपाधीक्षक बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि सकरपुरा विद्यालय के दो शिक्षक मनोज कुमार और राणा कुमार एक ग्रामीण बैंक से राशि निकालकर अपने विद्यालय लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें हथियार का भय दिखाकर ये अपराधी उनसे तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं सारण जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत छितौनी गांव के समीप भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राकेश कुमार उर्फ प्रियांशु मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे. तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर 2.70 लाख रुपये लूट लिए.
घायल राकेश को इलाज के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.