scorecardresearch
 

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतगणना शुरू

बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई. इस चुनाव में 152 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है.

Advertisement
X
बिहार मैप
बिहार मैप

बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई. इस चुनाव में 152 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है.

24 जगहों पर मतगणना केन्द्र
बिहार निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर के बाद मिलने की संभावना है, हालांकि रूझान मतगणना प्रारंभ होने के दो घंटे बाद मिलने लगेंगे. राज्य भर में 24 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ.

152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
गौरतलब है कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए सात जुलाई को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गोपालगंज में सबसे कम दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि सहरसा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार
इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (युनाइटेड), कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच सीधा मुकाबला है. राजद व जद (यू) ने जहां 10-10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस तीन और राकांपा एक सीट पर किस्मत आजमा रही है . दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 18, लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) चार और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement