मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी ही पार्टी के मंत्री महेश्वरी हजारी को करारा जवाब दिया और कहां कि मेडिकल कालेज दरभंगा में नही बन रहा है बल्कि ये जगह भी समस्तीपुर भी है. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अपने समय में वो क्या कर रहे थे? हम बिहार में विकास का काम कर रहे है और करते रहेंगे जिसको जो कहना है, कहता रहे.
क्यों हुए मंत्री महेश्वर नाराज
मंत्री महेश्वरी हजारी ने अपने बयान में कहा था कि एक बडे नेता के दबाव और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के खिलाफ जाकर अस्पताल का निर्माण शहर से 30 किलोमीटर दूर कराया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि मेडिकल कालेज के लिए जब समस्तीपुर शहर में जमीन उपलब्ध है फिर इतनी दूर जाने की क्या जरूरत है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण समस्तीपुर के सरायरंजन ब्लाक के नारघोघी में किया जा रहा है. ये इलाका विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का क्षेत्र है.
RJD ने भी खोला मोर्चा
आरजेडी ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि हमलोग मुख्यमंत्री से मिले थे और कहा था कि शहर में जमीन उपलब्ध है और मेडिकल काउंसिल का जो मानक है उसके अनुरूप हाउसिंग बोर्ड में उचित जगह उपलबंध है. इसके बावजूद भी सीएम 30 किलोमीटर दूर जाकर अस्पताल बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने कुछ नेताओं के प्रभाव में आकर वहां पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है.
यह पहली बार हुआ है जब नीतीश कुमार को किसी मामले पर विपक्ष के साथ-साथ अपने मंत्री का भी विरोध झेलना पडा है. महेश्वर हजारी ने शिलान्यास से पहले ही इशारों इशारों में बडा आरोप लगा दिया था. मंत्री के नाराजगी का आलम ये है कि समस्तीपुर के होने के बावजूद वो शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं गए.