scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने कहा- सियासी फायदे के लिए राज्यपाल की जाति का किया जा रहा है प्रचार

दिल्ली में जिस तरह उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच खींचातानी चल रही है, शायद उसकी शुरुआत अब बिहार में भी राज्यपाल राम नाथ कोविंद की नियुक्ति के साथ हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविंद की नियुक्ति की जानकारी नहीं देने के लिए मोदी सरकार को घेरा है.

Advertisement
X
Nitish Kumar
Nitish Kumar

दिल्ली में जिस तरह उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच खींचातानी चल रही है, शायद उसकी शुरुआत अब बिहार में भी राज्यपाल राम नाथ कोविंद की नियुक्ति के साथ हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविंद की नियुक्ति की जानकारी नहीं देने के लिए मोदी सरकार को घेरा है.

मुझे टीवी देखकर पता चला: नीतीश
नीतीश ने बताया कि उन्हें राज्यपाल की नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, बल्कि इस बारे में उन्हें तो टीवी देखकर पता चला. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की परंपरा है, लेकिन इस बार इस परंपरा को नहीं निभाया गया.

राज्यपाल की जाति का प्रचार करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि जो गर्वनर आए हैं, बीजेपी के लोग उनको दलित बताकर उनकी कास्ट आईडेंटिटी बता रहे हैं. मुझसे पूछा गया था तो मैंने कहा था कि मुझे जानकारी नहीं है. मैंने खुद बयान नहीं दिया था.'

दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं कोविंद
कोविंद 1994 से 2006 तक दो बार यूपी से राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे हैं. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके है. राज्य विधानसभा चुनाव के ऐन पहले की गई इस नियुक्ति को बीजेपी के सियासी दांवपेंच से जोड़कर देखा जा रहा है. पेशे से वकील कोविंद दिल्‍ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. वह बीजेपी दलित मोर्चा के अध्‍यक्ष भी रहे हैं. फिलहाल ऑल इंडिया कोली समाज के अध्‍यक्ष हैं.

Advertisement
Advertisement