scorecardresearch
 

बिहार: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, शाहनवाज बने मंत्री, सुशांत के भाई नीरज को भी जगह

बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से ही कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है.

Advertisement
X
नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने शाहनवाज हुसैन (फाइल)
नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने शाहनवाज हुसैन (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार
  • बीजेपी के शाहनवाज हुसैन बने मंत्री

बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से ही कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है. आज भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन, जदयू के संजय झा समेत कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.

केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने फिर राज्य की राजनीति में भेजा है. शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, चर्चित मुस्लिम चेहरे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों में पार्टी के लिए उन्होंने जमकर प्रचार किया.

नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वालों में नीरज सिंह का भी नाम है, जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. सुशांत सिंह की मौत के बाद नीरज सिंह लगातार चर्चाओं में बने रहे थे.

साथ ही बसपा का साथ छोड़ जदयू में शामिल होने वाले जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है. नीतीश से मुलाकात करने के बाद जमा खान ने जदयू का हाथ थाम लिया था.

मंगलवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट

1.    शाहनवाज हुसैन - BJP
2.    श्रवण कुमार – JDU
3.    मदन सहनी - JDU
4.    प्रमोद कुमार - BJP
5.    संजय झा - JDU
6.    लेसी सिंह - JDU 
7.  सम्राट चौधरी - BJP
8.  नीरज सिंह - BJP
9. सुभाष सिंह - BJP
10. नितिन नवीन - BJP
11. सुमित कुमार सिंह - निर्दलीय
12. सुनील कुमार - JDU
13. नारायण प्रसाद - BJP
14. जयंत राज - JDU
15. आलोक रंजन झा - BJP
16. जमा खान - JDU
17. जनक राम - BJP

Advertisement

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन इस बार गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी बड़ी पार्टी है. यही कारण है कि जिन नए 17 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से 9 बीजेपी और 8 जदयू के खाते के रहे.

बिहार सरकार में अभी कुल 22 मंत्रियों के पद खाली थे, जबकि मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 ही मंत्री थे. इनमें दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जो बीजेपी के कोटे के हैं. मंगलवार के शपथ ग्रहण के बाद नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 31 मंत्री हो गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement