scorecardresearch
 

जबरन शादी मामले में दुल्हन को जेल, पुलिस भी आरोप के घेरे में

पकड़ौआ ब्याह का ताजा मामला मुजफ्फपुर के गयाघाट थाना क्षेत्र का है जहां पछियारी टोला गांव में गुरुवार की रात एक शादी हो रही थी. शादी जबरदस्ती रचाई जा रही थी. मैठी गांव के संजय भूषण के पुत्र अभिनय का अपहरण कर शादी की जा रही थी.

Advertisement
X
बिहार में पकड़ौआ ब्याह का मामला
बिहार में पकड़ौआ ब्याह का मामला

बिहार में पकड़ौआ ब्याह का प्रचलन एक जमाने में रहा था. जब लड़के का अपहरण करके उसकी शादी लोग अपनी बेटियों या भतीजियों से कराते थे. इसके पीछे की वजह सामाजिक और आर्थिक बताई जाती थी. दहेज की रकम नहीं जुटा पाने की वजह से अच्छे घराने के लड़के को जबरन उठा लिया जाता था और उसकी शादी कराई जाती थी साथ ही लड़के और उसके परिवार को धमकी भी दी जाती थी अगर लड़की को कोई तकलीफ हुई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा.

बदलते वक्त के साथ यह परिपाटी लगभग कम हो गई है लेकिन खत्म नहीं. आज भी इस तरह की शादी के इक्का-दुक्का मामले सामने आते ही रहते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है.

पकड़ौआ ब्याह का ताजा मामला मुजफ्फपुर के गयाघाट थाना क्षेत्र का है जहां पछियारी टोला गांव में गुरुवार की रात एक शादी हो रही थी. शादी जबरदस्ती रचाई जा रही थी. मैठी गांव के संजय भूषण के पुत्र अभिनय का अपहरण कर शादी की जा रही थी. लड़का पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दूल्हा बने लड़के को छुडाया और दुल्हन बनी लड़की और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह पकड़ौआ शादी में दुल्हन बनी लड़की हवालात पहुंच गई. हाथों में मेंहदी सजी दुल्हन के लिबास में जब लड़की मुजफ्फपुर के कचहरी में पहुंची तो लोग हैरान रह गए.

Advertisement

दुल्हन बनी लड़की ने भी पुलिस पर जो आरोप लगाए वो काफी गंभीर हैं. दुल्हन बनी जूली ने कहा कि पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ किया है. क्योंकि छापेमारी करने गई पुलिस में एक भी महिला पुलिस नहीं थी. मुजफ्फपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने इसके जांच के आदेश दिए हैं.

उधर लड़का अभिनव इस घटना से हतप्रभ है. उसे गायाघाट थाना क्षेत्र से ही शादी की नियत से अगवा किया गया था. अनिभव को छुडाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला भी कर दिया था. काफी मशक्कत के बाद अभिनव को रिहा कराया गया.

Advertisement
Advertisement