बिहार बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवादी संगठनों को खुली छूट देकर नरेंद्र मोदी का सफाया करने की साजिश रची थी. बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने इस आरोप का खंडन किया.
बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अहमदाबाद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं सीधे-सीधे आरोप लगा रहा हूं कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी का सफाया करने के लिए इंडियन मुजाहिदीन को खुली छूटकर साजिश रच रहे थे.’ इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
खाद्य मंत्री श्याम रजक ने पटना में गिरिराज सिंह के आरोप को बिल्कुल बेबुनियाद बताया और कहा, ‘गिरिराज सिंह पाकिस्तान के एजेंट जैसा बर्ताव कर रहे हैं.’ जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने गिरिराज सिंह के आरोप को ‘बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया.
नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा, ‘27 अक्टूबर को मैंने पटना में जो कुछ देखा, उसमें मुझे बिहार के लोगों की ताकत दिखी और मैं उन्हें सलाम करता हूं. बम होने के बावजूद लोग घायलों की मदद कर रहे थे और फिर जनसभा में लौट रहे थे. बिहार के लोगों की मानसिक स्थिति की कल्पना कीजिए. वहां उस वक्त जो कुछ हुआ, उसे किसी को राजनीतिक चश्मे से देखना नहीं चाहिए. बिहार के लोगों की ताकत उससे परे है.’