scorecardresearch
 

बिहार: बीच सड़क पर पलट गई मुर्गों से भरी गाड़ी, चिकन खाने के लिए मची लूट

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को मुर्गों से भरी एक पिकअप गाड़ी अचानक से बीच रास्ते में पलट गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. यह सब देखते ही वहां काफी भीड़ जमा हो गई और सभी गाड़ी से मुर्गे लूटने लगे. जिसके हाथ में जितने मुर्गे आते रहे, लेकर वहां से लेकर चला गया.

Advertisement
X
बीच सड़क पर पलटी गाड़ी से मुर्गे लूटते लोग.
बीच सड़क पर पलटी गाड़ी से मुर्गे लूटते लोग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेगूसराय में बीच सड़क पर पलट गई मुर्गों से भरी पिकअप
  • चालक के भागते ही गांव के लोगों ने लूट लिए मुर्गें

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को भीषण ठंड के बीच मुर्गों से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर NH-28 किनारे पलट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए लेकर भागते गए. घटना थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के निकट एनएच 28 की है.

जानकारी के अनुसार, मुर्गों से भरी यह पिकअप गाड़ी दलसिंहसराय से बेगूसराय जा रही थी. तभी रास्ते में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. घटना के तुरंत बाद चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए.

जैसे ही लोगों ने देखा कि चालक और उप चालक भाग गए हैं, वैसे ही लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी. लोग पिकअप गाड़ी से मुर्गों को पकड़कर अपने साथ ले जाने लगे. वहीं, कुछ लोग पलटी हुई पिकअप के ऊपर चढ़ गए और मुर्गे निकाल-निकालकर अपने साथियों को भी देने लगे.

कुछ मिनटों में ही सैकड़ों मुर्गों को लूटकर लोग फरार हो गए. सूचना के काफी देर बाद तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सारे मुर्गे लूट लिए गए. बाद में पुलिस खाली पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आई. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में भी हुई थी इस तरह की घटना

कई महीने पहले इसी तरह की घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ मुख्य मार्ग पर भी हुई थी. यहां भी मुर्गो से भरी गाड़ी पलट गई थी. पिकअप वाहन मुर्गा लेकर बेमेतरा से नवागढ़ की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में अतरिया गांव के पास मोड़ में अचानक मुर्गो से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था. वाहन के पलटने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मुर्गी लूटने के लिए मानो लोगों की होड़ लग गई. देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और चिकन के शौकीन वाहन से तमाम मुर्गे निकालकर लूटने ले गए. 

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement