scorecardresearch
 

बिहार: कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

बिहार के जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर बीते सोमवार को भी हमला हुआ था. जमुई से नवादा जाने के क्रम में उनके काफिले पर अंडे और मोबिल ऑयल फेंके गए. बाद में पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया.

Advertisement
X
पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार पर पहले भी हमले हो चुके हैं (फाइल फोटो-ANI)
पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार पर पहले भी हमले हो चुके हैं (फाइल फोटो-ANI)

  • आरा के रमना मैदान जा रहे थे कन्हैया
  • इससे पहले जमुई में हुआ था हमला

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार के काफिले पर हमले की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को फिर उनके काफिले पर हमला हुआ. कन्हैया कुमार बिहार में आरा के रमना मैदान जा रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला कर दिया. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इससे पहले भी कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया गया है.

बिहार के जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर बीते सोमवार को हमला हुआ था. जमुई से नवादा जाने के क्रम में उनके काफिले पर अंडे और मोबिल ऑयल फेंके गए. पुलिस के मुताबिक, "कन्हैया कुमार रविवार को अपनी 'जन गण मन यात्रा' पर जमुई पहुंचे थे और एक सभा को भी संबोधित किया था. इसके बाद जमुई परिसदन में रात्रि विश्राम के बाद कन्हैया कुमार का काफिला सोमवार को आगे बढ़ने के क्रम में महिसौरी बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. यहां लोगों ने कन्हैया के खिलाफ नारे लगाए और काफिले पर अंडे और मोबिल फेंके."

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या बिहार चुनाव में एक नाव की सवारी करेंगे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार?

इस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों में झड़प भी हुई. उनके समर्थकों और मीडियाकर्मियों के बीच भी इस दौरान बहस हुई. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन ने मामला शांत कराया और कन्हैया कुमार के काफिले को आगे बढ़ाया. हालांकि इस दौरान कन्हैया को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: बिहारः कन्हैया कुमार की सभा के बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोया मंच

Advertisement
Advertisement