असम की रहने वाली एक महिला अपने पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ मुजफ्फरपुर भाग गई और अपने साथ 35 लाख रुपये भी ले गई. भागने के बाद 3 दिन में महिला ने अपने प्रेमी के साथ 9 लाख रुपये खर्च भी कर दिए. पत्नी के भाग जाने के बाद पति ने मुजफ्फरपुर पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को एक बड़े इलेक्ट्रानिक्स स्टोर से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में पुलिस ने मामले को रफा दफा पर कर दिया.
घर से भागी इस महिला का नाम कल्पना (परिवर्तित) है. महिला का प्रेमी तीन बच्चों का पिता है. दोनों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा. मुजफ्फरपुर की कल्पना की शादी तीन साल पहले वैशाली के युवक रोहित (परिवर्तित) से हुई थी. रोहित का असम के कामरूप जिले में पान मसाले का कारोबार है. शादी के बाद से दोनों वहीं रहते थे, लेकिन बीते 30 अक्टुबर को कल्पना घर से उस समय फरार हो गई जब रोहित बिजनेस के सिलसिले में घर से बाहर था. कल्पना ने अपने पति के 35 लाख रुपये भी चुरा लिए और मुजफ्फरपुर में अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. लेकिन दोनों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उन्हें मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से गिरफ्तार कर लिया.
कामरूप असम के पलटन बाजार थाने में मामले की एफआईआर दर्ज करवाने के बाद रोहित कल्पना की मोबाइल लोकेशन लेते हुए मुजफ्फरपुर पहुंच गया. पकड़े जाने के बाद दोनों के पास से 26 लाख रुपये बरामद किए गए हैं, उन्होंने 9 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मुजफ्फरपुर पुलिस ने मामले को थाने में रफा-दफा कर दिया जबकि कल्पना की गुमशुदगी की रिपोर्ट असम के पलटन बाजार थाने में दर्ज है.
बाद में रोहित ने अपनी पत्नी को स्वीकार लिया और कल्पना के कहने पर उसके प्रेमी को भी पुलिस ने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि कल्पना ने कहा कि वो खुद उसके साथ भागी थी . प्रेमी भी वैशाली का ही रहने वाला है.