मछली के पेट में पिस्टल, सुनकर भले ही आपको अटपटा लगे लेकिन बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो कि हथियारों की तस्करी करने के लिए मछली का इस्तेमाल करते थे. पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए अपराधी मछली के पेट में हथियारों को छिपाकर उसकी तस्करी करते थे.
पटना शहर के पीरबहोरा थाना में गंगा नदी किनारे कृष्णाघाट से पुलिस ने इस गिरोह के गिरोह के पांच सदस्यों को पांच पिस्टल और नौ मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर बाहर से हथियारों को लेकर कृष्णाघाट आए हुए हैं और हथियार खरीदने वाले ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक जयकांत के निर्देशन में नगर पुलिस उपाधीक्षक मनोज तिवारी, पटना सिटी पुलिस उपधीक्षक राजेश कुमार और पीरबहोर थाना अध्यक्ष एस ए हाशमी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कृष्णाघाट पर इन हथियार तस्करों को पांच पिस्तौल और नौ मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. बरामद पिस्तौल के बैरल पर मेड इन यूएसए लिखा है.
महाराज ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्करों के नाम नीतीश कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू शर्मा, संजय कुमार और राहुल कुमार हैं.
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य मुंगेर से हथियार लाकर उसे अपराधियों के हाथ बेचते थे. इसके कुछ सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. महाराज ने इस गिरोह के सदस्यों के तार माओवादियों से भी जुडे होने की आशंका व्यक्त की है.