अररिया लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से एक वायरल वीडियो को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी के आला नेता आरजेडी पर हमलावर हैं और आरोप लगा रहे हैं कि आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम के जीत के बाद अररिया आतंकियों का पनाहगार बनेगा. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी आरोप लगा रही है कि यह वायरल वीडियो बीजेपी द्वारा तैयार किया गया है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके.
इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक और शिगूफा छोड़ा है. उन्होंने इशारों- इशारों में कहा है कि महज चुनाव जीतने के लिए आरजेडी ने देश विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाया.
सुशील मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अररिया संसदीय क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद उनके इस्लाम नगर स्थित आवास के सामने जिस तरीके से भारत विरोधी नारे लगे और इसका वीडियो वायरल हुआ. इससे साफ हो गया है कि चुनावी सफलता के लिए विपक्ष ने सीमांचल जैसे संवेदनशील इलाके में देश विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाया.
अररिया संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद उनके इस्लामनगर स्थित आवास के सामने भारत विरोधी नारे लगने वाला वीडियो सामने आने से साफ हो गया कि महज एक चुनावी सफलता के लिए संवेदनशील सीमांचल क्षेत्र में विपक्ष ने किन ताकतों के साथ हाथ मिलाया और वह किनके मंसूबे... pic.twitter.com/O32Q0IFz1I
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 16, 2018
ट्वीट करते हुए मोदी ने कहा कि यह बात अब स्पष्ट हो चुकी है कि विपक्ष ने चुनाव जीतने के लिए किन ताकतों के साथ हाथ मिलाया है. वह किनके मंसूबे को पूरा करना चाहते हैं.
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन हो जाने से बीजेपी की करारी हार हुई थी. इस पर सुशील मोदी ने कहा कि NDA सरकार को हटाने के लिए बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस देश को जातीय और धार्मिक आधार पर तोड़ने वाली ताकतों से हाथ मिला रही हैं.