बिहार से राजद के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक एयर होस्टेस के साथ उस समय कथित रूप से बदसलूकी की जब महिला ने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा.
एयरलाइन सू़त्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था. एयरलाइन सूत्र ने कहा, 'जब उन्होंने एयर होस्टेस ने यादव से बचा हुआ भोजन रास्ते में नहीं फेंकने को कहा तो यादव चालक दल के सदस्य के सामने हंगामा करने लगे और उन्होंने उससे र्दुव्यवहार भी किया.'
संपर्क किए जाने पर यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इनकार किया. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कई सालों से प्लेन में यात्रा कर रहा हूं, मुझ पर आज तक किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया. इस देश में पैसे वाला होना गुनाह हो गया है.'
30-35 saal se flight mein aa rha hun,jeevan mein kabhi ungli nhi utha: Pappu Yadav on Airhostess's alleged complaint pic.twitter.com/tXUOsiDNBA
— ANI (@ANI_news) June 17, 2015
यादव ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं हुआ.' जेट ऐयरवेज ने भी बहुत संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए अपनी पटना की फ्लाइट में यह घटना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यात्री की पहचान नहीं बताई.
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.
इनपुट: भाषा