scorecardresearch
 

रोक के बावजूद गंगा तट पर सेल्फी लेते प्रेमी जोड़े कैमरे में कैद

पटना में गंगा के जलस्तर को बढ़ते देख गंगा के घाटों पर सेल्फी लेने और तैराकी करने पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद प्रेमी युगल हैं कि मानने को तैयार नहीं.

Advertisement
X
जलस्तर बढ़ने से हादसे का खतरा
जलस्तर बढ़ने से हादसे का खतरा

पटना में गंगा के जलस्तर को बढ़ते देख गंगा के घाटों पर सेल्फी लेने और तैराकी करने पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद प्रेमी युगल हैं कि मानने को तैयार नहीं. जान को हथेली पर रखकर इश्क के जुनून में घाट के नीचे बैठ सेल्फी लेते नजर आते हैं.

दरअसल पटना के गंगा घाटों पर पानी का जलस्तर बढ़ने पर तैराकी करने वालों और अपनी कलाबाजी दिखाने वालों की संख्या बढ़ जाती है. यही नहीं, नए शौक के तहत जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रहती है. इन्हीं कारणों से पटना जिला प्रशासन ने गंगा के घाटों पर सेल्फी लेने, तैराकी करने और अपनी कलाबाजी दिखाने पर रोक लगा दी है. गांधी घाट को खतरनाक चिह्नित किया गया है, यहां सेल्फी लेने पर रोक लगाने के लिए सिविल डिफेंस के जवानों की तैनाती और बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

ऐसा करने वालों को पकड़ने के लिए दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है. लेकिन प्रेमी युगल हैं कि मजिस्ट्रेट के आंखों में धूल झोंककर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने घाटों का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया है. उनका कहना है कि हालांकि गंगा के जलस्तर में कमी आने लगी है इसके बावजूद ये प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश देने के साथ-साथ पटना के नागरिकों से भी अपील की है कि वो खतरनाक घाटों पर स्नान ना करें और बच्चों को घाट से दूर रखें.

Advertisement
Advertisement