बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बीते दिनों भागलपुर और उसके आसपास जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी. अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि जिस जहरीली शराब से लोग मरे थे वो उसी ने सप्लाई की थी.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक युवक कह रहा है कि बीते दिनों जिस जहरीली शराब से मौत हुई थी, उसकी आपूर्ति मेरे द्वारा ही की गई थी. शराब लाया था और उसे बेचा था. वीडियो में जब युवक से पूछा जाता है कि उसे पुलिस का डर नहीं है तब वो कहता है कि इसके लिए प्रशासन को मोटी रकम दी जाती है.
वायरल वीडियो में शख्स खुद को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहने वाला बता रहा है. वीडियो में ये सनसनीखेज दावा कर रहे शख्स का नाम भरत कुमार है.
वीडियो में प्रशासन को चुनौती देते हुए वह कह रहा है कि रोज मोजाहिदपुर थाने के सामने नाश्ता करने जाता है लेकिन उसे कोई नहीं पकड़ता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जिले के एसएसपी बाबूराम ने कहा- मैंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है. वीडियो देखने के बाद कार्रवाई का आदेश दूंगा.
होली के दौरान हुई थी कई लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने की वजह से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 10 से ज्यादा मौत भागलपुर से सटे बांका और उसके आसपास के इलाकों में हुई थी.
भागलपुर के नाथनगर इलाके के साहेबगंज में हुई मौतों के बाद परिजनों का कहना है कि सभी ने होली के दिन शराब का सेवन किया था. मृतक विनोद यादव की पत्नी ने कहा कि शराब पीने के बाद से ही उनके पति की तबीयत कुछ खराब होने लगी. जब तक लोग कुछ कर पाते, विनोद ने दम तोड़ दिया.
इस घटना में संदीप यादव, विनोद राय, मिथुन कुमार, नीलेश कुमार की मौत की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा एक युवक शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. (इनपुट - राजीव सिद्धार्थ)
ये भी पढ़ें: