scorecardresearch
 

बिहार में 7 नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस ने सात संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के कब्जे से हथियार और नकद रुपये मिले हैं.  

Advertisement
X

बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस ने सात संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के कब्जे से हथियार और नकद रुपये मिले हैं.

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात को रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबायगढ़ गांव में छापा मारकर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से प्रमोद महतो, लक्ष्मण महतो और शिव साहनी कुख्यात नक्सली हैं.

सिन्हा ने कहा कि इनके पास से एक कार्बाइन, एक राइफल, 12 गोली, मोबाइल फोन सहित जबरन वसूले गए 57,500 रुपये और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया.

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों से पूछताछ के आधार छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement