जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य के पूर्व मंत्री शकील अहमद खान का शुक्रवार नई दिल्ली में निधन हो गया.
उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह पटना लाया गया, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की. खान का पार्थिव शरीर पटना से जहानाबाद जिले में स्थित उनके पैतृक मकपा गांव ले जाया गया है, जहां शनिवार शाम राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि कल शाम दिल्ली के पास गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में खान की बाईपास सर्जरी हुई थी, और सर्जरी के कुछ ही घंटे बाद उनका निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. खान राजनीति में शालीन और प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते थे.