जनता दल युनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषणा के समय को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है.
पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषणा के समय को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस व्यक्तव्य की, जिसमें उन्होंने किसी भी गठबंधन से चुनाव पूर्व अपने नेता के नाम की घोषणा किए जाने की बात कही थी, से सहमति जताते हुए कहा कि यह देश हित में है और यह देश के लोगों को घोषित नेता के बारे में अपनी राय कायम करने और किस दल या गठबंधन का समर्थन करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराता है.
उन्होंने बताया कि बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू की ‘अधिकार रैली’ छह नवंबर के बजाए अब चार नवंबर को आयोजित की जाएगी.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ऐसा जनता की सहुलियत को ध्यान में रखकर किया गया है क्योंकि चार नवंबर को छुट्टी का दिन यानी रविवार है.