scorecardresearch
 

बिहार में नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बांध के किनारे मिट्टी काट रहे चार बच्चे मिट्टी के धंसने से फिसलकर नदी में गिर गए, इनमें से तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई.  

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बांध के किनारे मिट्टी काट रहे चार बच्चे मिट्टी के धंसने से फिसलकर नदी में गिर गए, इनमें से तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, सलहा परौरा गांव में मिथिलेश सिंह का बेटा एकांश और बेटी रूबी तथा अमरेश सिंह का बेटा दिलखुश व बेटी वर्षा बांध के किनारे मिट्टी काट रही थी, उसी समय मिट्टी धंस गई और चारों बच्चे गंगा नदी की उपधारा में गिर गए.

स्थानीय गोताखोरों की मदद से वर्षा को तो बचा लिया गया, लेकिन शेष तीनों बच्चों की मौत हो गई. तीनों के शवों को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जबकि घायल वर्षा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. मौत के शिकार हुए बच्चों की उम्र 6 से 12 वर्ष बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement