बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि हर आदमी का एक पता होना जरूरी है क्योंकि पते की बड़ी अहमियत है.
मुख्यमंत्री ने शहरी गरीबों के लिये बुनियादी सुविधायें योजना के अंतर्गत पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के असोपुर मुहल्ला में 482.31 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 192 आवासों का लाभार्थियों के बीच वितरण करते हुए आज कहा कि हर आदमी का एक पता होना चाहिये पता की बड़ी अहमियत है.
उन्होंने कहा कि पता का संबंध आवास से जुड़ा होता है. राज्य में इस जरुरत को पूरा करने के लिये बड़े पैमाने पर बीपीएल परिवारों के लिये मकान बनाये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एकीकृत आवास योजना के तहत 28 शहरों में पचास हजार से अधिक मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इसके अतिरिक्त इंदिरा आवास से भी गरीबों को लाभन्वित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आवासों के निर्माण में आधी राशि केंद्र सरकार एवं आधी राशि राज्य सरकार को देना है पर राज्य सरकार ने इसमें बढ-चढकर भागीदारी दी है और आधे से भी ज्यादा राशि इस योजना में लगायी है.