scorecardresearch
 

बिहार में अंतरजिला गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के नौरंजिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को सात संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कई सारे हथियार बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के नौरंजिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को सात संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कई सारे हथियार बरामद किए गए हैं.

बगहा (पुलिस जिला) के जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी जरहलिया गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मार कर एक अंतरजिला गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

आनंद ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्धों के पास से पांच देसी कट्टे, दो पिस्तौलें, दो मोटर साइकिल, 40 कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पश्चिम चम्पारण और पूर्वी चम्पारण जिले के विभिन्न थानों में डकैती, हत्या, अपहरण और लूट से सम्बंधित कई मामले दर्ज हैं.

आनंद ने बताया कि पूछताछ में इन सभी ने स्वीकार किया है इनकी योजना एक व्यवसायी से रुपए लूटने और एक बैंक में लूटपाट करने की थी. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement