scorecardresearch
 

बिहारः 30 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ग में व्यापक फेरबदल करते हुए 30 अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया गया है और कुछ को शीर्ष वेतनमान में नियत प्रोन्नति दी गयी है.

Advertisement
X

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ग में व्यापक फेरबदल करते हुए 30 अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया गया है और कुछ को शीर्ष वेतनमान में नियत प्रोन्नति दी गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्तमान विकास आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है वह वर्तमान मुख्य सचिव नवीन कुमार के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. फूल सिंह राज्य के नये विकास आयुक्त होंगे वह वर्तमान में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव थे. राज्य सरकार ने पटना प्रमंडल के आयुक्त केपी रमैया का तबादला कर दिया है वह राज्य के खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव होंगे. रमैया के पास खान, आयुक्त और खान एवं भूतत्व निदेशालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार होगा. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एसके नेगी पटना प्रमंडल के नये आयुक्त होंगे. वंदना किनी को दरभंगा प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है. वित्त विभाग में सचिव मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement