scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

कोरोना: पिता की मौत के चार दिन बाद मां की मौत, बेटी ने PPE किट पहन की अंत्येष्टि

last rituals by daughter
  • 1/5

कोरोना के कहर से पूरा देश कराह रहा है. यूपी, महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच बिहार से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने पीपीई किट पहनकर मां को दफनाया है. दुखद बात ये है कि तीन मई को ही लड़की के पिता की भी कोरोना से मौत हो गई थी. (रिपोर्ट- अमरेंद्र कुमार)

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

last rituals by daughter
  • 2/5

दरअसल, यह मामला बिहार के अररिया जिले का है, यहां के रानीगंज स्थित बिशनपुर में पति-पत्नी की कोरोना से मौत हो गई. दोनों एक साथ 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

last rituals by daughter
  • 3/5

इसी बीच पूर्णिया में इलाज के दौरान 3 मई को पति की मौत हो गई, पत्नी का इलाज जारी रहा. बाद में पत्नी को हॉस्पिटल से बुधवार को घर लाया गया और गुरुवार की देर रात को पत्नी की तबियत काफी बिगड़ने लगी. इस दौरान स्थानीय मुखिया सरोज कुमार मेहता के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

Advertisement
last rituals by daughter
  • 4/5

फारबिसगंज में गंभीर स्थिति देखते हुए चिकिस्तकों ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया. मधेपुरा जाने के दौरान रास्ते मे ही पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 3 मई को पूर्णिया में इलाज के दौरान पति की मौत के बाद जब पत्नी को होश आया तो बिस्तर पर पति को नहीं देखा था. इसके बाद परिजनों ने उसको पति की मौत होने की जानकारी दी, फिर पत्नी की लगातार तबियत बिगड़ने लगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

last rituals by daughter
  • 5/5

रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों की मौत कोरोना से हुई है. दोनों को बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने से हालत गंभीर हो गई. मृतक गांव में ही डॉक्टरी करता था, मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. बेटा छोटा होने के कारण मां की अंत्येष्ठि बेटी ने पीपीई किट पहनकर की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

Advertisement
Advertisement