सारण के मढ़ौरा निवासी आदित्य राज ने CLAT की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 131वां स्थान प्राप्त किया है. जिससे उसके परिवार में खुशी का माहौल है. आदित्य के पिता ब्रजेश कुमार सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं. वहीं मां सुषमा सिंह हाउस वाइफ हैं. आदित्य ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है.
(रिपोर्ट: आलोक कुमार जायसवाल)
आदित्य राज झारखंड की राजधानी रांची में अपने माता-पिता के साथ रहता है. आदित्य की पढ़ाई लिखाई रांची में ही हुई है. माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गम्भीर था. कभी उसने पढ़ाई के नाम पर कोई समझौता नहीं किया. उसी का नतीजा है कि उसने क्लैट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. जिसका उन्हें बहुत गर्व और खुशी है.
माता-पिता समेत आदित्य को भी पूरा विश्वास है कि उसकी ऐसी रैंकिंग आने के बाद देश के किसी अच्छे संस्थान में उसको एडमिशन मिलेगा. आदित्य के चचेरे बड़े भाई पार्थ सिंह भी न्यायिक सेवा में चयनित होकर आरा में ट्रेनी जज हैं. आदित्य को क्लैट की परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा बहुत हद तक अपने चचेरे भाई से मिली.
आदित्य दो बहनों के बीच इकलौता भाई है. बड़ी बहन रासिका सिंह, बेलगांव कर्नाटक से एमबीबीएस की फाइनल इयर तो छोटी बहन कायना सिंह भी केएमसी मणिपाल से एमबीबीएस में 2nd ईयर की छात्रा है. आदित्य राज घर मे सबसे छोटे हैं.