scorecardresearch
 

एलपीयू में 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए एडमिशन 31 जुलाई 2025 को समाप्त

Impact Feature

अप्लाई करने और अधिकतम एलपीयू एनईएसटी स्कॉलरशिप प्राप्त करने की अंतिम तिथि है 31 जुलाई 2025 है. एलपीयू में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और मास्टर के बाद एआई से संबंधित प्रोग्राम उपलब्ध है

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलपीयू में 2025-26 सेशन के लिए एडमिशन का आखिरी मौका 31 जुलाई तक
  • 10वीं के बाद से लेकर मास्टर्स तक के लिए एआई-सपोर्टेड कोर्स उपलब्ध
  • अधिकतम स्कॉलरशिप पाने के लिए दें LPUNEST एग्जाम

भारत की हायर एजुकेशन में प्रमुख यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में 2025-26 एकेडमिक सेशन के तीसरे चरण में एडमिशन 31 जुलाई 2025 को बंद हो जाएगी। दाखिला लेने वाले छात्र अंतिम तिथि तक ऑफिशियल प्रवेश पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर अपना स्थान सुरक्षित कर और समय सीमा से पहले छात्रवृत्ति के अवसरों का लाभ उठाने के लिए एलपीयू एनईएसटी प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।लवली 
LPU को NAAC की तरफ से A++ ग्रेड मिला है, जो इसे देश के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में शामिल करता है। यह यूनिवर्सिटी लगातार पढ़ाई के स्तर, इनोवेशन और ग्लोबल अप्रोच में नए मानक स्थापित कर रही है।

शानदार प्लेसमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप की मिसाल

LPU का इंडस्ट्री फोकस और स्किल-आधारित पढ़ाई का असर इसके प्लेसमेंट में साफ दिखाई देता है। एलपीयू  की  इंडस्ट्री के साथ टाइअप और इनोवेशन पर ज़ोर एलपीयू के शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड में नजर आते है। 2025 में, छात्रों ने ₹2.5 करोड़ और ₹1.03 करोड़ तक के पैकेज के साथ ग्लोबल स्तर ऑफ़र प्राप्त किए, जो प्रैक्टिकल एजुकेशन और करियर की तैयारी पर यूनिवर्सिटी के फोकस को प्रदर्शित करता है। साथ ही, कई छात्रों ने अपने स्टार्टअप्स शुरू कर सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

AI-इनेबल्ड कोर्सेस और एजुकेशन का नया तरीका

LPU की पढ़ाई की सबसे खास बात है उसका EduRevolution मॉडल, जिसमें छात्रों को अपने कोर्स को खुद डिजाइन करने की आज़ादी मिलती है। इसका मकसद है कि छात्र सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स और रिसर्च से सीखें।
छात्र यहां AI, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, कंप्यूटर साइंस, एयरोस्पेस, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट, लॉ, कॉमर्स, फार्मेसी, फैशन, आर्किटेक्चर, हॉस्पिटैलिटी, एग्रीकल्चर और ह्यूमैनिटीज जैसे क्षेत्रों में भी पढ़ाई कर सकते हैं, वो भी 10वीं के बाद से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक।

Advertisement

विदेश में पढ़ाई और ग्लोबल एक्सपोजर के मौके

LPU छात्रों को 2+2 इंटरनेशनल प्रोग्राम्स के ज़रिए विदेश में पढ़ाई का मौका भी देता है, जिसमें आधी पढ़ाई भारत में और आधी किसी ग्लोबली रीप्यूटेड यूनिवर्सिटी में होती है। इससे छात्रों को इंटरनेशनल एक्सपोजर, क्रॉस-बॉर्डर इंटर्नशिप और एक वर्ल्डवाइड अप्रोच मिलती है।

अब देर न करें, 31 जुलाई तक करें आवेदन

जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए एक इनोवेटिव, ग्लोबल और इंडस्ट्री-रेडी यूनिवर्सिटी की तलाश में हैं, उनके लिए LPU एक बेहतरीन विकल्प है। LPUNEST स्कॉलरशिप का लाभ लेने और 2025–26 सेशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है। इच्छुक छात्र https://bit.ly/42PdoOJ पर जा सकते हैं।


अस्वीकरण : इस इम्पैक्ट फ़ीचर में शामिल सामग्री, विषय-वस्तु और/या जानकारी केवल विज्ञापन संबंधी उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की जाती है। टी.वी. टुडे नेटवर्क लिमिटेड यहाँ प्रदर्शित या प्रचारित उत्पादों और/या सेवाओं की सटीकता, विश्वसनीयता या गुणवत्ता के संबंध में किसी भी और सभी जिम्मेदारी, प्रतिनिधित्व या समर्थन को अस्वीकार करता है। दर्शकों या उपभोक्ताओं को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे इम्पैक्ट फ़ीचर में प्रस्तुत जानकारी या दावों पर भरोसा करने या कोई निर्णय लेने से पहले अपना उचित परिश्रम करें और स्वतंत्र जांच करें। ऐसी सामग्री पर रखा गया कोई भी भरोसा पूरी तरह से व्यक्ति के अपने विवेक और जोखिम पर है।

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement