scorecardresearch
 

High salt intake on skin: जरूरत से ज्यादा नमक स्किन के लिए खतरनाक, हो सकते हैं ये 6 नुकसान

high salt intake on skin: जरूरत से ज्यादा नमक आपकी ओवरऑल हेल्थ के साथ ही स्किन के लिए भी खतरनाक होता है. इससे आपको स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
अधिक नमक खाना शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता.
अधिक नमक खाना शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता.

High salt intake on skin: किसी भी चीज की ज्यादा मात्रा आपके लिए अच्छी नहीं होती है फिर को चीनी हो या नमक, ज्यादा खाने से आपकी ओवरऑल बॉडी पर बुरा असर पड़ता है. इससे आपकी हार्ट हेल्थ और किडनी पर बुरा असर पड़ता है. आपको शायद नहीं पता, लेकिन ज्यादा नमक आपकी स्किन के लिए भी नुकसानदायक साबित होता है. ज्यादा नमक खाने से डिहाइड्रेशन से लेकर प्रीमेच्योर एजिंग जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस आर्टिकल में हम आपको ज्यादा नमक से स्किन पर होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ज्यादा नमक खाने से स्किन हेल्थ को होने वाले नुकसान

डिहाइड्रेशन-
ज्यादा नमक का सेवन डिहाइड्रेशन का कारण बनता है क्योंकि शरीर सोडियम के लेवल को बैलेंस करने के लिए पानी को बनाए रखता है. डिहाइड्रेटेड स्किन सुस्त, ड्राई दिखाई देती है, और फाइन लाइंस और झुर्रियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगता है. हेल्दी, चमकदार स्किन को बनाए रखने के लिए हाइड्रेटेड रहें.

सूजन और पफीनेस-
ज्यादा नमक का सेवन वॉटर रिटेंशन का कारण बन सकता है, जिससे सूजन और पफीनेस हो सकती है, खासकर आंखों और चेहरे के आसपास. इससे स्किन थकी हुई और बूढ़ी दिख सकती है.

मुंहासे-

ज्यादा नमक वाला खाना मुंहासों और ब्रेकआउट को बढ़ा सकता है. जरूरत से ज्यादा नमक शरीर में सूजन बढ़ाता है, जिससे मुंहासे होते हैं. इसके अलावा, नमकीन स्नैक्स में अनहेल्दी फैट होते हैं जो स्किन को परेशान कर सकते हैं.

बैरियर सिस्टम को पहुंचाता है नुकसान-
नमक स्किन के नेचुरल बैरियर सिस्टम को बाधित कर सकता है, जिससे सेंसिटिविटी और इरिटेशन बढ़ जाती है. यह स्किन को पर्यावरणीय डैमेज और प्रदूषकों के प्रति ज्यादा सेंसिटिव बनाता है, जिसके चलते रेडनेस और बाकी स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है.

एक्जिमा-
ज्यादा नमक के कारण होने वाले डिहाइड्रेशन और सूजन एक्जिमा के लक्षणों को खराब कर सकता है, जिससे खुजली और जलन वाली स्किन हो सकती है.

समय से पहले बुढ़ापा-
जरूरत से ज्यादा नमकीन खाने से होने वाला डिहाइड्रेशन और इंफ्लेमेशन स्किन की उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज  कर सकता है. इससे फाइन लाइंस, झुर्रियां  बढ़ती हैं और स्किन इलास्टिसिटी कम होने लगती है, जिससे आपकी स्किन उम्र से ज्यादा बूढ़ी नजर आती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement