देश के कई राज्य इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा तबाही गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है. तेलंगाना के जगतियाल जिले में एक टीवी पत्रकार जमीरुद्दीन की कार बाढ़ के पानी में बह गई जिसके तीन दिन बाद उनका शव बरामद हुआ वो एनडीआरएफ की मदद से गोदावरी नदी में फंसे नौ मजदूरों को बचाने के बाद वापस लौट रहे थे. अब इस घटना के संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक जीप बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह जाती है. जानें इसकी सच्चाई.