सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की मानें तो तेजस्वी के भाषण के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे लगाए. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि तेजस्वी के भाषण में 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे नहीं लगे. ये वीडियो तेजस्वी सूर्या के भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को भ्रामक तरीके से जोड़कर बनाया गया है.