scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check Video: प्रयागराज का है जमीन से आसमान में जाते पानी का वीडियो? जानिए क्या है सच

Fact Check Video: प्रयागराज का है जमीन से आसमान में जाते पानी का वीडियो? जानिए क्या है सच

इन दिनों बाढ़ और तबाही की तस्वीरों के बीच एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पानी आसमान से जमीन की ओर नहीं बल्कि जमीन से आसमान की ओर जाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर का है जहां बादल गंगा नदी का पानी खींच कर ले गए. वीडियो में साफ है कि ये नजारा किसी नदी का ही है जिसके किनारे हरे-भरे पेड़ हैं. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो की जांच की तो पाया कि ये वीडियो न तो प्रयागराज का है और न ही नया है. ये 8 जून, 2018 को पुणे, महाराष्ट्र की करहा नदी में आए वॉटरस्पाउट का वीडियो है.

Advertisement
Advertisement