साल 2000 में पुतिन के जापान दौरे पर जिस छोटी लड़की नात्सुमी गोमी ने उन्हें जूडो के मैट पर मात दी थी वो लड़की कहीं गायब नहीं हुई. बल्कि आगे चलकर इंटरनेशनल स्तर की जूडो खिलाड़ी बनी. गोमी खेल से संन्यास ले चुकी हैं और अब कोच की भूमिका निभा रही हैं. देखें फैक्ट चेक.