सोशल मीडिया पर AAP नेता राघव चड्ढा की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में राघव होठों पर गहरी लिपस्टिक, गालों पर ब्लश और बालों में बरगंडी हेयर कलर लगाए देखें जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर राघव की ये फोटो शेयर कर लोग काफी मजाक उड़ा रहे हैं. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एडिटिंग के जरिये बनाई गई है. ये बात सच है कि हाल ही में राघव ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ के एक शो में रैंप वॉक किया था. लेकिन शो के वीडियो और तस्वीरों में न तो उनके चेहरे पर गहरा मेकअप नजर आ रहा है और न ही बालों में बरगंडी कलर.