टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हरा दिया. ये हार पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही थी. और वो पाकिस्तानी जो भारत की हार पर जश्न मना रहे थे और तंज कस रहे थे उन्हें तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया. पाकिस्तान की हार का भारतियों ने भी खूब मजे लिए. इंटरनेट पर तो मीम्स की बाढ़ आ गयी. इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसके साथ ये दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान के लोगों ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अपनी टीवी तोड़ी. इस वायरल दावे की जब छानबीन की गयी तो पता चला कि ये फोटो अभी नहीं बल्कि बहुत पुरानी है. देखें फैक्ट चेक वीडियो.