6 दिसंबर 2021 को बाबरी मस्जिद विध्वंस को 29 साल पूरे हो गए. बाबरी मस्जिद विध्वंस के मौके पर अयोध्या के साथ-साथ मथुरा भी चर्चा में रहा. कारण था कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की घोषणा. जिसमें कहा गया कि मथुरा के शाही ईदगाह में बाल गोपाल की मुर्ति स्थापित की जाएगी. शहर में शौहार्द न बिगड़े इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़ें इंतजाम कर रखे थे. इसके आड़ में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी गई. जानें क्या है पूरी सच्चाई.