समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की शादी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ शादी के मंच पर नजर आ रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें फूलों का बुके भेंट कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करके हुए आरोप लगाया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी अखिलेश यादव की शादी में गए थे, लेकिन अखिलेश, अटल के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं पहुंचे. इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि वायरल फोटो के साथ किया गया जा रहा दावा गलत है. देखिए ये वीडियो.