एक वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि किसी नदी पर एक चिता जल रही है. धीरे-धीरे नदी के पानी का बहाव तेज होता जाता है. अफरातफरी और चीख-पुकार मच जाती है. लोग किनारे की तरफ भागते हैं. पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि वो जलती हुई चिता को बहा ले जाता है. जानिए क्या है इसका सच.