हाल ही के दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने को लेकर कुछ जगहों पर बवाल देखने को मिला. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क पर बैठे कुछ लोगों पर पुलिस लाठियां भांजते हुए उन्हें तितर-बितर कर रही है. हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो वाराणसी का है जहां सड़क पर नमाज पढ़ने वाले लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो वाराणसी का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के जबलपुर का है. जाहिर है इस पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. देखिए.