फिल्म पठान दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस बीच एक मुस्लिम महिला का फिल्म रिव्यू देते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वह फिल्म को "बकवास, एकदम बकवास” कह रही है. अब कहा जा रहा है कि वह पठान फिल्म के बारे में बोल रही है लेकिन आजतक की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल में पाया कि वह वीडियो पुराना निकला.