scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमूल ने विज्ञापन के जरिये गांधी परिवार पर साधा निशाना? फर्जी है ये फोटो

इस कथित विज्ञापन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह दिखने वाला एक कार्टून उनकी बहन प्रियंका गांधी के जैसे दिखने वाले एक कार्टून को मक्खन खिला रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
डेयरी कंपनी अमूल ने राहुल और प्रियंका गांधी के कार्टून वाला विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में एक स्लोगन के जरिये गांधी परिवार का मजाक उड़ाया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर अमूल के एक पुराने विज्ञापन को एडिट करके बनाई गई है. असली विज्ञापन में राहुल और प्रियंका गांधी के कार्टून तो दिख रहे हैं लेकिन उनके परिवार का मजाक उड़ाने वाला कोई स्लोगन नहीं है.

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी ने राहुल गांधी से 21 जून को पांचवी बार पूछताछ की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी ईडी ने 23 जून को पेश होने के लिए कहा है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

साथ ही लिखा है "फैमिली स्त्री, अमूल भाइयों और बहनों के लिए.” इस विज्ञापन में कहीं भी गांधी परिवार पर तंज कसने वाला स्लोगन नहीं लिखा है

‘द इंडियन एक्सप्रेस की 24 जनवरी 2019 की एक खबर के मुताबिक, अमूल ने ये विज्ञापन प्रियंका गाधी के सक्रिय राजनीति में आने पर बनाया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement