बीते कुछ समय में ऐसी तमाम खबरें आ चुकी हैं जिनमें बताया गया है कि कैसे चलते-फिरते व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.
इसी संदर्भ में इंस्टाग्राम पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी मंच पर एक आदमी को भाषण देते हुए देखा जा सकता है. अचानक ही वहां खड़े एक पुलिस अफसर बेहोश होकर गिर जाते हैं. और वहां खड़े लोग उन्हें उठा कर अंदर ले जाते दिखते हैं.
दावा किया जा रहा है कि इस पुलिस कमिश्नर की मंच पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
इंस्टाग्राम पर और भी यूजर्स वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर चुके हैं. कई लोग इस बात को सही मानकर कमेंट में 'ओम शांति' लिख रहे हैं.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो तिरुवनंतपुरम का है जहां जनवरी में गणतंत्र दिवस पर ये पुलिस अफसर बेहोश तो जरूर हुए थे लेकिन उनकी मौत नहीं हुई थी.
कैसे पता की सच्चाई?
इस घटना के बारे में 27 जनवरी को कई खबरें छपी थीं. केरल के मीडिया हाउस ‘मातृभूमि’ ने अपनी खबर में लिखा है कि ये घटना गणतंत्र दिवस परेड के दौरान तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में हुई थी जब वहां राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर का भाषण चल रहा था. इसी समय शहर के पुलिस कमिश्नर थॉमसन जोस अचानक बेहोश हो गए थे.
बाद में उन्हें वहीं मौजूद एंबुलेंस में ले जाया गया था और वो कुछ ही देर में ठीक हो गए थे. उन्होंने उसी समय दोबारा काम करना भी शुरू कर दिया था. इस घटना के बारे में छपी अन्य खबरों में भी यही जानकारी दी गई है.
किसी भी रिपोर्ट में ये नहीं लिखा है कि थॉमसन की मौत हो गई थी या उन्हें हार्ट अटैक आया था. एक खबर में कमिश्ननर के असिटेंट के हवाले से बताया गया है कि थॉमसन का ब्लड प्रेशर कम हो गया था जिस वजह से उन्हें बेहोशी आ गई थी.
इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो में किया जा रहा दावा भ्रामक है.