scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: न तो इन लड़कों ने कंगना रनौत को मिडिल फिंगर दिखाई, न ही ये वीडियो भारत का है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पाकिस्तान में 25 मई, 2025 को हुए एक कार्यक्रम का है, जब होस्ट फराह हाशमी को कुछ लोगों ने मिडिल फिंगर दिखाई थी. इसका कंगना रनौत से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में कुछ लड़के एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो पाकिस्तान में 25 मई, 2025 को हुए एक कार्यक्रम का है, जब होस्ट फराह हाशमी को कुछ लोगों ने मिडिल फिंगर दिखाई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के नाम पर एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ये वीडियो किसी कार्यक्रम का है, जहां भारी भीड़ दिख रही है और स्टेज पर एक महिला माइक लेकर खड़ी है. दर्शकों की भीड़ में मौजूद कुछ लड़के इस महिला को मिडिल फिंगर दिखाने लगते हैं. नाराज महिला बोलती है कि जो लड़के उन्हें मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं, लोग उनके चेहरों पर फोकस करते हुए उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दें. 

Advertisement

कई लोगों का कहना है कि ये महिला कंगना रनौत हैं, जिनके सामने कुछ लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान खुलेआम इस तरह की बेजा हरकत की. 

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बड़ी खबर. खबर रोमांचक है बीजेपी से कंगना रनौत किसी शो में गई हुई थी. उन्हें किसी बात को लेकर हिंदू संगठन के लोगो ने मिडिल फिंगर दिखा कर विरोध किया. कंगना रनौत ने ये सब देखते ही कहा कि कैमरा मैंन अच्छे से दिखाइए और इन लोगों को वायरल कर दीजिए. फिर क्या था वायरल तो होना ही था.”

ु

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पाकिस्तान में 25 मई, 2025 को हुए एक कार्यक्रम का है, जब होस्ट फराह हाशमी को कुछ लोगों ने मिडिल फिंगर दिखाई थी. इसका कंगना रनौत से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो में महिला के पीछे एक स्क्रीन पर ‘Q High Street’ लिखा हुआ है. इसके बारे में सर्च करने पर हमें पता चला कि ये लाहौर, पाकिस्तान की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी है. 

इसके बाद हमें इस नाम से बना एक इंस्टाग्राम पेज मिला. यहां एक पोस्ट में जानकारी दी गई है कि इस जगह पर 25 मई को ‘पाक व्हील्स’ नाम का एक ऑटो इवेंट हुआ था.

इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें इस पेज ने पोस्ट कर रखी हैं. इसमें स्टेज की सजावट और पीछे लगे स्क्रीन पर लिखा टेक्स्ट एकदम वायरल वीडियो जैसा है.   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ch Waris Kamboh (@chwaris.9)

इसके बाद हमें इस इवेंट के कई वीडियो मिले. इन्हें देखकर पता चलता है कि इस ऑटो शो में तमाम तरह की गाड़ियां पेश की गईं और बाद में यहां एक कॉन्सर्ट भी हुआ. 

ऐसे ही एक वीडियो में 27 मिनट के बाद एक महिला को स्टेज पर देखा जा सकता है. ये वही महिला है जो वायरल वीडियो में देखी जा सकती है. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि वो इस कार्यक्रम की होस्ट थीं. इस वीडियो में भी लोग इस महिला को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं. 

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें फराह हाशमी नाम की एक महिला का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. फराह ने 25 मई को ‘पाक व्हील्स’ इवेंट का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर पर उनकी फोटो भी लगी है. 

Advertisement

साथ ही, फराह की स्टोरी हाइलाइट में इस कार्यक्रम का एक वीडियो मौजूद है. इसमें उनके कपड़े और स्टेज को देखकर साफ पता चलता है कि वायरल क्लिप वाली महिला वही हैं. 

ि

साफ है, पाकिस्तान में हुए एक कार्यक्रम में महिला को मिडिल फिंगर दिखाते लड़कों के वीडियो को कंगना रनौत से जोड़कर पेश किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement