scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हिंदू लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले मुस्लिम को सिखाया सबक? इस फिल्मी कहानी पर न करें यकीन

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही यूपी का है. ये अगस्त 2022 में भोपाल, मध्य प्रदेश में हुई एक घटना का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का है जहां एक हिंदू लड़की को उठाने की धमकी देने वाले मुस्लिम लड़के को लड़की के भाइयों ने पीटा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगस्त 2022 में हुई एक घटना का है. इस मामले में पीड़ित और आरोपी- दोनों पक्षों के लोग हिंदू हैं.

एक लड़के की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई एक घटना का वीडियो है, जिसमें एक मुस्लिम लड़के को एक हिंदू लड़की के भाइयों ने पीटा. आरोप है कि मुस्लिम लड़का, निशा नाम की एक हिंदू लड़की से एकतरफा प्यार करता था. वो उसे अगवा करने और उस पर तेजाब फेंक देने की धमकी दे रहा था.

वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग एक लड़के की पैंट उतारकर उसे डंडों से पीट रहे हैं. लड़का दर्द से चिल्ला रहा है. सॉरी बोल रहा है. लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीज रहा और वो उसे पीटते ही जा रहे हैं. उसे अपशब्द भी बोल रहे हैं. आसपास काफी भीड़ इकट्ठा है.

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "दिलशाद पंचर पुत्र s /० नसीमुद्दीन, जिला मेरठ, UP अपने एकतरफा प्यार में निशा जाट, को बार बार उठा लेने की धमकी दे रहा था, कभी तेजाब फेंकने की धमकी देता. जैसे ही लड़की ने अपने भाइयों को मामले से अवगत कराया लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने पंचर पुत्र को ही उठा लिया. सीखो कुछ इनसे."


इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही यूपी का है. ये अगस्त 2022 में भोपाल, मध्य प्रदेश में हुई एक घटना का वीडियो है.


मेरठ पुलिस ने इस वीडियो के बारे में क्या कहा?

वायरल वीडियो को मेरठ का हालिया हिंदू-मुस्लिम विवाद बताने वाले एक ट्विटर पोस्ट पर कमेंट करते हुए मेरठ पुलिस ने कहा कि ये घटना भोपाल में हुई थी.

 


इस जानकारी की मदद से हमने कीवर्ड सर्च किया तो हमें इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो भोपाल में स्कूली छात्रों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है. विवाद के चलते छात्रों के एक गुट ने बाहर से दो लड़के बुलाए थे और उनसे एक लड़के को पिटवाया था. इस घटना के बाद कोलार रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 अगस्त, 2022 को हुई इस घटना में जिस लड़के की पिटाई हुई थी, वो 12वीं का छात्र था.

इस घटना में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल: भोपाल पुलिस

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने भोपाल स्थित कोलार रोड थाने के हेड कॉन्स्टेबल ऋषि तिवारी को कॉल किया. उन्होंने हमें बताया कि इस घटना में जिस लड़के की पिटाई हुई थी, उसका नाम दिलशाद नहीं था. उसे पीटने वालों में लक्की मालवीय, संदीप और दो अन्य लोग शामिल थे. दोनों ही पक्षों के सभी लोग हिंदू थे. 

Advertisement

साफ है, मध्य प्रदेश में हुई पुरानी घटना को यूपी का हालिया मामला बताते हुए सांप्रदायिक एंगल के साथ पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement