scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राजस्थान की मारपीट के वीडियो को बताया जा रहा यूपी की सांप्रदायिक घटना

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी के बरेली जिले में होली के रंग में रंगे हिंदू युवकों को मुसलमानों ने घेर कर पीटा. जबकि ये वीडियो बरेली का नहीं, जयपुर, राजस्थान का है. इस घटना का होली के त्योहार से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यूपी के बरेली जिले में होली के रंग में रंगे हिंदू युवकों को मुसलमानों ने घेर कर पीटा.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो बरेली का नहीं, जयपुर, राजस्थान का है. इस घटना का होली के त्योहार से कोई लेना-देना नहीं है.

होली के बाद से ही सोशल मीडिया पर मारपीट का एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि बरेली में रंग खेलते हिंदू युवक को मुसलमानों ने पीटा.

वीडियो में कुछ लड़के एक बाइक से भागने की कोशिश करते दिख रहे हैं. अचानक कुछ लोग हाथ में डंडे लेकर चिल्लाते हुए उन पर हमला कर देते हैं. इस हमले में एक लड़का भाग नहीं पाता और गिर जाता है. हमलावर उसके सिर पर कई वार करते हैं जिसके बाद वो बेसुध-सा हो जाता है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'दिनांक 18/03/22 बहेड़ी, बरेली. यूपी में अभी केवल एक मुस्लिम विधायक जीता है तो होली पर इनकी हिम्मत देखिए, रंग लगे बाइक सवारों को घेर के पीटा. यह वीडियो योगीजी तक पहुंचाए ताकी इनकी भी गर्मी निकल सकें.'

फोटो

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरेली का नहीं बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके का है. वैशाली नगर थाने के एसएचओ हीरालाल सैनी ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें ये वीडियो 14 से 17 मार्च के बीच छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. इस साल होली 18 मार्च को थी. लेकिन ये वीडियो उससे कई दिन पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इससे ये साफ हो जाता है कि ये घटना उससे पहले की है.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम विशाल यादव था. विशाल अपने कुछ दोस्तों के साथ 13 मार्च की रात को जयपुर के वैशाली नगर इलाके के एक होटल में अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था. वहां इनका होटल कर्मचारियों से किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसके बाद  कर्मचारियों ने विशाल पर फ्राई पैन और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए. इसी हमले में विशाल की मौत हो गई.

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके नाम हैं- सुरेश, प्रहलाद कुमार बलाई, अमन, अशोक, अनिल पापड़ा, लखन बैरवा, मुकेश कुमार बैरवा, लालचंद बैरवा और महेंद्र रावतसर. नामों से साफ है कि इनमें से कोई मुस्लिम नहीं है.

कहां पर हुई थी ये घटना?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना वैशाली नगर के सुकून होटल की है. हमने ‘जस्ट डाइल’ वेबसाइट से मिली सुकून होटल की एक तस्वीर की तुलना वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स से की. दोनों के बीच की समानता साफ देखी जा सकती है. जाहिर है, ये मामला यहीं का है.

Advertisement

तस्वीर

यूपी पुलिस ने किया है खंडन

बरेली पुलिस ने ये वीडियो शेयर करने वाले एक ट्विटर यूजर के पोस्ट पर कमेंट किया है कि ये घटना बरेली की नहीं है.

तस्वीर

यूपी पुलिस फैक्ट चेक ने भी इस वीडियो को वैशाली नगर, जयपुर का बताया है.

वैशाली नगर पुलिस ने क्या कहा?

हमने ये वीडियो वैशाली नगर थाने के एसएचओ हीरालाल सैनी को भी भेजा. उन्होंने ‘आजतक’ को बताया कि इस मामले के दोनों ही पक्षों के लोग हिंदू हैं. 14 मार्च की इस घटना में न तो कोई सांप्रदायिक एंगल है और न ही होली का.

जिस बिल्डिंग में होटल सुकून चलता है, हमने उसके मालिक कौशल सिंह राठौर से भी बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि इस मामले से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मुस्लिम नहीं था.

होली पर बरेली में हुई थी सांप्रदायिक हिंसा

हालांकि ये बात सच है कि बरेली के बहेड़ी इलाके में होली के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा का मामला सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धार्मिक स्थल पर गुलाल पड़ने के बाद यह हंगामा हुआ. स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं.

साफ है कि जयपुर की एक घटना को यूपी से जोड़ते हुए उसे सांप्रदायिक हिंसा का मामला बताकर पेश किया जा रहा है.

Advertisement

(इनपुट: यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement