
मेंस सलून में बेली डांस करती महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोग इस सलून में बाल कटवा रहे हैं और उनके आसपास चेहरे पर नकाब पहने हुए दो महिलाएं डांस कर रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी बोल रहा है कि ये लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में खुला एक मेंस सलून है, जिसमें रशियन बेली डांसर्स ग्राहकों का मनोरंजन करती हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कस रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक व्यक्ति ने लिखा, “लोग पूछते है योगी सरकार में लखनऊ में क्या बदलाव हुआ तो देखिए ये बदलाव हुआ. अब आपके लखनऊ में मेंस सैलून में काम कराते हुए रशियन बैली डांस का आनंद उठाइए. योगी है तो सब मुमकिन है.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो तुर्की के अंताल्या का है. साथ ही, वायरल वीडियो में जो आदमी इसे लखनऊ का बता रहा है, वो एक कंटेंट क्रिएटर है जिसने मजाक में ये वीडियो बनाया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में कुछ देर के लिए ‘@barberskingg’ लिख कर आता है. हमें इसी नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिस पर 28 जनवरी को ये वीडियो पोस्ट किया गया था. इसमें तुर्की भाषा में लिखा है कि ये वीडियो अपने उस दोस्त को भेजें, जिसने आपके साथ हेयर ड्रेसर के यहां जाने को कहा हो.
ये इंस्टाग्राम अकाउंट ‘बारबर्स किंग’ नाम के एक सलून का है, जो तुर्की के अंताल्या में है. इस अकाउंट पर इस सलून के और भी वीडियो हैं, जिसमें बेली डांसर्स और एक डीजे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ वीडियो में लोगों को बाल कटाते वक्त खाते-पीते हुए भी देखा जा सकता है. गूगल मैप्स पर भी इस सलून के कई फोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं.
इसके बाद, कीवर्ड सर्च की मदद से हमें उस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जो वायरल वीडियो में इस सलून को लखनऊ का बता रहा है. इस शख्स का नाम शब्बीर शाह है. शब्बीर एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो खुद एक सलून चलाते हैं. शब्बीर ने 4 फरवरी को वायरल वीडियो पोस्ट किया था.
और जानकारी के लिए हमने शब्बीर से संपर्क किया. शब्बीर ने हमें बताया कि ये वीडियो लखनऊ का नहीं है और उन्होंने इसे सिर्फ लोगों का मनोरंजन करने के लिए शेयर किया था. तुर्की के इस सलून के और भी कई वीडियो उन्होंने अपने अकाउंट से शेयर किये हैं. वो खुद विकास नगर में एक यूनिसेक्स सलून चलाते हैं, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आती हैं.
बता दें कि लखनऊ के कुछ क्लब्स में विदेशी महिलाओं की डांस परफॉर्मेंस तो हुई है. लेकिन, लखनऊ में बेली डांसर्स वाला ऐसा सलून होने की बात सामने नहीं आई है.